नई दिल्ली: दिल्ली से देहरादून 2 घंटे से कम समय में ट्रेवल करना अब सपना नहीं रहेगा. सभी दिल्ली वासियों का यह सपना अब पूरा होने का समय आ गया है. अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को डायरेक्ट एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी मिलने वाली है. जहाँ एक तरफ वर्तमान में दिल्ली से देहरादून जाना 6 से 8 घंटे का काम होता है वही अब इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के चालू हो जाने से यह सफ़र 2.5 घंटे का रह जायेगा.
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग 72A (NH 72A) का हिस्सा है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यह शानदार एक्सप्रेसवे इस वर्ष नवंबर तक आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. इस एक्सप्रेसवे पर गाड़ियाँ 120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकेंगी.
दिल्ली से देहरादून की कुल दूरी 239 किलोमीटर है. एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा जो अक्षरधाम से बाघपत तक है. इसकी कुल दुरी 32 किलोमीटर लंबा है. यह हिस्सा अब पूरा होने वाला है. आगामी नवम्बर तक इस एक्सप्रेसवे को चालू कर देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से 19 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड है. यह एक्सप्रेसवे छह-लेन और सर्विस रोड के साथ तैयार किया गया है. जहाँ दिल्ली से देहरादून जाने में लगभग 7 घंटे लगते थे अब यह यात्रा मात्र 2.5 घंटे में पूरी हो सकेगी.
इस एक्सप्रेसवे से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के कई शहरों को कनेक्टिविटी मिलेगी. बाघपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर को भी कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और बाघपत के बीच ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, अंबाला-शामली एक्सप्रेसवे और सहारनपुर-हरिद्वार एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा.