imagevdssvd

दिल्ली को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए दिल्ली सरकार लगातार नई-नई योजना बनती रहती है. कभी मंडी हाउस के पास के मेन रोड के बीचो बीच फूलों का गार्डन लगाने लगते है तो कभी कनाट प्लेस को नो पार्किंग जोन बनाने के बाते हो. अभी-अभी दिल्ली के मंत्री सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के सभी सड़कों यूरोप के सड़कों के तरह बनाने की बात की है.

277300464 5768328833194166 9053183530714867599 n

बता दें की दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन ने एक पायलट प्रोजेक्ट किया है , जिसमे दिल्ली के कुछ सड़कों को खूबसूरती से रेनोवेत किया है जिसमे सड़क के किनारे कई जगह कलाकिर्तिया बनाई गई है. दिल्ली के मंत्री ने दावा किया है आने वाले समय में दिल्ली की सभी सड़के बिकसित महादेश यूरोप के सभी सड़कों के तरह हो जाएगी.

277223513 5768329013194148 1269246920454299074 n

आगे दिल्ली के मंत्री ने बताया की हम दिल्ली के सड़कों के किनारों को इतनी खुबसूरत से सजा देंगे की नई जनरेशन के लोग यहाँ पर सेल्फी लेंगे. सड़क के किनारे सेल्फी पॉइंट , खुबसूरत पेड़ , पर्क्लेट और आर्टवर्क (artwork) ये सभी चीज़े बनाने पर विचार हो रहा है.