bak1 1024x537 1

त्रिशनीत अरोड़ा का जन्म लुधियाना के मध्यम परिवार में हुआ है इनको बचपन से पढ़ाई में मन नहीं लगता है. केवल उसको कंप्यूटर के प्रति बहुत आकर्षित था. त्रिशनीत अरोड़ा खाली कंप्यूटर चलाते थे और कंप्यूटर के अलावा दूसरे विषयों की किताब कभी नहीं खोलते थे. और परिणाम स्वरूप आठवीं तक की परीक्षा भी पास नहीं कर चुके थे.

image 177
Image Credit – Instagram

पिताजी ने बहुत कोशिश की मगर त्रिशनीत अरोड़ा किसी का बात नहीं मानते थे. त्रिशनीत अरोड़ा ने फेल होने के बाद रेगुलर पढ़ाई भी छोड़ दिए थे. और बारहवीं तक का पढ़ाई कारेस्पान्डेस से की त्रिशनीत अरोड़ा पढ़ाई में असफल होने के बावजूद भी उसने यह कहा कि जिंदगी में सफल होने का मतलब यह नहीं होता है कि आप जिंदगी में कभी सफल नहीं हो सकते हो

image 178
Image Credit – Instagram

त्रिशनीत अरोड़ा साइबर सिक्योरिटी कंपनी, टैंक सिक्योरिटी के सीईओ त्रिशनीत अरोड़ा इसके सबसे बड़े उदाहरण है त्रिशनीत अरोड़ा कंप्यूटर में ही अपना कैरियर बनाना का फैसला कर चुके थे त्रिशनीत अरोड़ा ने महज 19 साल के थे जब उनको अपने काम के लिए 60,000 का चेक मिला था.

image 179
Image Credit – Instagram

इनका नाम आज दुनिया के बेहतरीन हैकरो में लिया जाता है

image 180
Image Credit – Instagram

त्रिशनीत अरोड़ा कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए

image 181
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...