इस समय देश की राजधानी दिल्ली में बहुत गर्मी है लोग गर्मी के मारे घर से नहीं निकल पा रहे है गर्मी का पारा ५२ डिग्री के पार पंहुच चूका है लोग बारिश का इंतजार कर रहे है और ऐसे में आप भी गर्मी से परेशान है और आपको घर में बैठे-बैठे या आपके कामों में मन नहीं लग रहा है तो चलिए जानते है दिल्ली के ३ ऐसे शानदार वाटरपार्क के बारे में जो आपके इस गर्मी को कूल-कूल बनाएगी.
सबसे पहले हम बात कर लेते फफनमैक्स वाटरपार्क के बारे में जो की दिल्ली के फ़रीदाबाद में स्थित है इस पार्क को रेनबो वॉटर पार्क के नाम से भी जाना जाता है। इस वाटरपार्क में बच्चों के लिए रु. 600 रुपया और वयस्क रु. 700 रुपया टिकट दिया गया है.
दुसरे नंबर पर जो वाटरपार्क हमारे लिस्ट में है वो है जुरासिक पार्क इन यह वाटरपार्क सोनीपत में स्थित है. यह वाटरपार्क मनोरंजक क्षेत्र के अलावा इनमें आवास की सुविधा भी है।साथ ही अगर आप यहाँ जान चाहते है तो इसके लिए आपको १००० रुपये का टिकट लेने होंगे.
और तीसरा वाटरपार्क है रिमझिम भूमि वाटर पार्क दोस्तों यह वाटरपार्क गाज़ियाबाद में अवस्थित है जो दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित है। इस वाटरपार्क में आपको मनोरंजन के कई सारे सुविधाएं मिलेंगे इसमें बच्चे के लिए टिकट बच्चों के लिए रु. 600 रुपया जबकि वयस्क के लिए . 950 रुपया टिकट का चार्ज है.