जी हाँ ! आपने सही सुना मेट्रो के अन्दर दिया जायेगा आपको स्वादिष्ट और लज़ीज़ खाना. दिल्ली एनसीआर के नॉएडा – ग्रेटर नॉएडा के मेट्रो लाइन एक्वा लाइन में यह सुविधा शुरू की जा रही है. एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने हाल ही इसका शुभारभ कर दिया है. यहाँ सिर्फ खाना ही नहीं आप पार्टी भी कर सकते है. या फिर कोई ऑफिसियल मीटिंग भी कर सकते है. चलिए जानते है इस खबर को विस्तार से.
दरअसल एनसीआर के नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन एक्वा लाइन से प्रति दिन लगभग 55 हजार लोग यात्रा करते है. इन सभी लोग के लिए एक शानदार रेस्टोरेंट का उद्घाटन कर दिया गया है. बता दें की सेक्टर-137 स्टेशन पर मेट्रो कोच रेस्तरां की शुरुआत की गई है.
यह मेट्रो कोच रेस्तरां एक रेस्टोरेंट के तरह है को सेक्टर 137 पर बनाया गया है. यह कोई चलती-फिरती मेट्रो नहीं है. यह एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो नॉएडा में एक्वा लाइन मेट्रो के मेट्रो नुमा कोच में खोला गया है. दरअसल यह एक एक्वा मेट्रो का कोच ही है. जिसका पूरा का पूरा इंटीरियर और बाहरी डिजाईन और थीम एक्वा मेट्रो पर आधारित है.
इस एक्वा मेट्रो कोच नुमा रेस्टोरेंट में एक बार में 50 लोगो के खाने की व्यवस्था है. यहाँ सिर्फ लज़ीज़ खाना ही नहीं बल्कि पार्टी फंक्शन भी ऑर्गनाइज किया जायेगा. जिस चार्ज घंटे के हिसाब से होगा. यहाँ पर सभी तरह के इंडियन और विदेशी खाना उपलब्ध होगा. अन्दर में दोनों तरफ से मेट्रो वाली चेयर लगी है. बिच में एक टेबल लगाया गया है. जिसपर लोग खाते है.
इस रेस्टोरेंट को बार का लाइसेंस दे दिया गया है. अन्दर का नजारा काफी शानदार है. कंपनी बाहर भी लैंडस्केप डिजाईन कर रही है. इसमें खाना सर्व करने वाले वेटर मेट्रो के ड्रेस में होते है. साथ ही जैसे मेट्रो में स्पीकर पर अनाउंसमेंट होता यहाँ भी वैसे ही उद्घोषना की जाएगी.