6u65u

मनुष्य सच कहता है कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जज्बा था तो आप कोई भी कठिन काम आसानी से कर सकते हैं बल्कि उस काम के लिए आपको खूब मेहनत करनी चाहिए तब हुआ काम आप आसानी से हासिल कर सकते हैं ऐसा ही एक शख्स ने किया है जिन्होंने अपने बचपन में ही आंख की रोशनी को दी थी.

image 44
Image Credit – Twitter

और फिर भी वह हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से अपनी पढ़ाई करती रही और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने लगी थी और पहली बार उन्होंने युपीएससी की परीक्षा भी पास नहीं कर पाया फिर भी वह अपनी हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने फिर दूसरी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया और वह एग्जाम मैं पास हो गए और अपने यही सफलता के कारण वह आईएएस अफसर भी बन गए.

image 45
Image Credit – Twitter

आईएस ललित ने साल 2018 में आंख से पूरी तरह देखना ही पाने के बावजूद भी ललित ने पीएच श्रेणी में यूपीएससी परीक्षा पास की और साल 2019 बैच के आईएएस अधिकारी बने. आईएस ललित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हैं और वह कहते हैं कि उन्हें माता-पिता की वजह से आज हम आगे बढ़े हैं ललित कि यह कहानी उन आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो कई मुश्किल कठिनाइयों से जूझते हुए भी आईएएस बनना चाहते हैं.

image 46
Image Credit – Twitter

आईएस ललित का जन्म 9 नवंबर 1957 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था और उनके पिता ने भी अपने बच्चे को पढ़ाने में पूरा साथ दिया और ललित की प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से ही प्राप्त की और उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए ऑडियोबुक्स आदि की मदद से उन्होंने दिन-रात करके पढ़ाई की थी और यूपीएससी के एग्जाम में पहली बार में पास भी नहीं हुई और फिर भी वह संघर्ष करके दूसरी बार वह सफल रहे और आईएएस अधिकारी बन गए.

image 47
Image Credit – Twitter

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...