दोस्तों यह कहानी है हिमाचल के सिरमौर जिला के रहने वाली किसान केवल सिंह की बेटी प्रीति की. बता दे कि प्रीति ने अपने कठिन परिश्रम और हिम्मत से नीट 2024 की परीक्षा में 720 में से 676 अंक हासिल कर अपने गाव और प्रदेश का नाम रौशन की है. आइये जानते है इनके इस उपलब्धि के बारे में…
जानकारी के मुताबिक प्रीति मूल रूप से हिमाचल के सिरमौर जिला के गांव भारापुर की निवासी है. इनके पिता का नाम केवल सिंह एक किसान है. वही इनकी माँ अनीता देवी गृहणी है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो प्रीति बचपन से ही पढाई लिखाई में काफी होशियार रही है.
प्रीति ने अपनी शुरुआती पढाई निजी स्कूल से पूरी की है. वही इन्होने अपनी 10th की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक और 12th की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल की है.और इसके बाद ही प्रीति ने नीट की तैयारी शुरू की. और अपने मेहनत के दम पर प्रदेशभर में ओबीसी कैटेगरी में दूसरा स्थान प्राप्त की.