दोस्तों जैसा कि आपलोग जानते ही होंगे की देश का सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा UPSC परीक्षा को दिया गया है. फिर भी इस कठिन परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी सामिल होते है. लेकिन सिलेक्शन कुछी विद्यार्थी का हो पाता है.
आज के इस खबर में हम आपको आईएएस स्मिता सभरवाल कि कहानी बता रहे है. आईएएस स्मिता सभरवाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की निवासी है. वही इन्होने अपनी प्रारम्भिक पढाई पढाई दार्जिलिंग से ही पूरा की है. आर्मी परिवार से ताल्लुक होने के कारण उनका बचपन कई शहरों में गुजरा.
वही बात करे हम इनकी यूपीएससी के बारे में तो स्मिता सिविल सेवा UPSC की परीक्षा में अपने एटेम्पट में असफल हो गई थी. लेकिन उन्होंने हार नही माना और अपनी दूसरी एटेम्पट में पूरी मेहनत और लगन से तैयारी की. और 22 वर्ष की उम्र में ही सफलता हासिल की. और IAS बन गई.