जब हम दिन-रात काम करते हैं खासकर वो जो डेली ऑफिस जाते है. वहां दिन बार काम करते है. वर्क लोड इतना होता है की दिमाग हिल जाता है. वीकेंड एक ऐसा समय होता है जब हम अपने पसंदीदा गतिविधियों में समय बिताना पसंद करते है कुछ लोग सिर्फ सोते है तो कुछ लोग बाहर घुमने जाते है और नई चीज़ों का अनुभव करते है. इसीलिए आज का यह आर्टिकल खास है.
अगर आप दिल्ली एनसीआर शहर में रहते हैं तो वीकेंड को अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस स्थान पर एक बार जरुर जाईये. कम खर्च में फुल मस्ती होगा. साथ ही यहाँ से लौटते वक़्त आप किसी अद्भुत रेस्तरां में अपने पसंदीदा व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं.
दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम के स्थित यह एक शानदार पार्क है. जिसका नाम SkyJumper Trampoline Park – Gurgaon है. यह ILD Trade center D1 Block Malibu Town में स्थित है. जो की गुरुग्राम के सेक्टर 47 में है. बच्चो युवाओ और वयस्कों को यह पार्क आपको एक यादगार पल दे सकता है.
SkyJumper Trampoline Park – Gurugram में 100 से अधिक इंटरकनेक्टेड ट्रैम्पोलिन और विशेष गतिविधियों के साथ एक पूरा पैकेज है. यहाँ पर Trampoline Park, Laser Tag, Inflatable Park, Soft Play, Carnival Rides, Teen Disco जैसे एक्टिविटी उपलब्ध है. यह पार्क 30 हजार sqft में फैला हुआ है. जिसमे 3 साल से लेकर 50 साल तक के लोग मौज मस्ती कर सकते है.
साथ ही फिटनेस के दृष्टि से भी यह पार्क अच्छा है क्योकि यहाँ के एक्टिविटी में कई तरह के इंडोर गेम और उचलने कूदने की पूरी व्यस्था है. यहाँ पर आपके पास मैदान के अंदर ही भाग लेने के लिए कई वैकल्पिक गतिविधियाँ हैं जैसे वॉलीबॉल, डॉजबॉल, झूलती रस्सियाँ और दीवार पर चलना जैसी एक्टिविटी आपके दिमाग को तरोताजा कर देगी.
इस SkyJumper Trampoline Park – Gurugram में एक व्यक्ति की एंट्री फी मात्र 500 रूपये से स्टार्ट हो जाती है. सबसे बड़ा वाला प्लान यहाँ 1250 रुपया का है. 500 रूपये वाले प्लान में आपको मात्र 30 मिनट के लिए वहां रुकने दिया जायेगा. और 1250 में आपको 90 मिनट का वक्त दिया जायेगा.