y65y56u

दोस्तों उमेश यादव एक भारतीय क्रिकेटर है जिसका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था उनके पिता का नाम तिलक यादव है जो एक कोयला खान के कर्मचारी थे और उनकी माता का नाम किशोरी देवी है और उनका एक भाई है जिसका नाम रमेश यादव है.

26Umesh Yadav
Image Credit – Instagram

उमेश यादव ने अपनी शादी 29 मई 2013 को तान्या वाधवा के साथ की और इन दोनों को अब एक बेटी भी हैं जिसकी नाम पुनर यादव है उमेश यादव ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ टीम के लिए खेला था.

312975950 1075505176431365 8715605326785731535 n
Image Credit – Instagram

उमेश यादव ने भारतीय टीम ने अपना पहला डेब्यू एकदिवसीय मैच में 28 मई 2010 को जिंबाब्वे के खिलाफ किया था उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था एवं उमेश यादव को उस मैच में 1भी विकेट हासिल नहीं हुआ था उमेश यादव ने टेस्ट में अपना पहला डेब्यू 6 नवंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था.

97224676
Image Credit – Instagram

एवं उमेश यादव ने टी-20 में अपना पहला देबू 7 अगस्त 2012 को श्रीलंका के खिलाफ किया था उस मैच में उनका बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा और भारत को उस मैच में जीत हुआ उमेश यादव ने आईपीएल में अपना पहला डेब्यू कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2013 में किया था.

article 2022410918021564935000
Image Credit – Instagram

उमेश यादव भारतीय टीम के लिए एक अच्छे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और उन्होंने 2015 में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और कुल मिलाकर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

2629261 6
Image Credit – Instagram

.उन्होंने अक्टूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 310 किस डेट से 10 गेंदों में 30 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट में उच्च्त्म स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड अपने नाम किया है उमेश यादव ने वर्तमान के सीजन में आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए खेलते हैं.

Umesh Yadav with his family
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...