आये दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखे जा रहे है जिसमे मेट्रो मेट्रो में “सोने की मेट्रो” चलने की बात कही जा रही है. तो दोस्तों आपको बता दें की कोई “सोने की मेट्रो” नहीं चलने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर फेज 4 एक्सपेंशन का नाम बदल कर सिल्वर लाइन से गोल्डन लाइन कर दिया गया है.
आपको जानकारी होगा की दिल्ली मेट्रो में सभी रूट को एक खास रंग से चिन्हित किया गया है जैसे यलो, ब्लू, वॉयलेट, रेड, ग्रीन, पिंक, ग्रे, मैजेंटा लाइन. इसी तरह अब आपको सोने जैसी दिखने वाली पट्टी वाली मेट्रो दिखाई देने लगेगी।
दिल्ली मेट्रो गोल्डन मेट्रो लाइन को 2026 में ख़त्म कर लिया जायेगा. यह Delhi Metro Golden Line कॉरिडोर कुल 25.82 किमी का है. जो Terminal 1-IGI Airport से Tughlakabad जाएगी. इस लाइन में कुल 16 मेट्रो स्टेशन है जिसमे से Elevated स्टेशन 4 है और Underground स्टेशन 12 है.
सिल्वर कलर कोड को इसीलिए बदल दिया गया क्योकि सिल्वर कलर को लेकर विसिबिलिटी से जुडी समस्या उत्पन्न हो सकती थी. रात को , धुंध में, या फिर दूर से यह कलर आसानी से पहचान में नहीं आएगी. इसीलिए इसके कलर को सिल्वर से बदल कर गोल्डन कर दिया गया.