देश में कई सारे यातायात के साधन है जैसे की ट्रेन, बस, ऑटो, फ्लाइट लेकिन अब बहुत जल्द लोग एयर टैक्सी के माध्यम से भी यात्रा करने वाले है वो भी माहज कम से कम समय में भारत में जल्द ही एयर टैक्सी की सेवा शुरू होने वाली है जिससे की लोग बहुत कम समय में एक जगह से दुसरे जगह जा पायेंगे.
इस समय अगर आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से अगर गुरुग्राम जाते है तो आपको कम से कम 1 घटे से ऊपर का समय लगेगा अगर कहीं जाम है तो यह वक़्त २ घंटा का भी हो सकता है. लेकिन अगर आप वहीँ एयर टैक्सी से यात्रा करेंगे तो आप महज ७ मिनट में ही पंहुच जायेंगे.
एयर टैक्सी से लोगों के समय का भुत बचाव होगा बहुत कम समय में लोग एक जाघ से दूसरी जगह जा सकेंगे एवं वहीँ इसको लेकर तैयारी जोरों पर है बताया जा रहा है की इसे अगले दो साल के अन्दर यानी की साल २०२६ तक में चालू कर दिया जाएगा.
हलांकि अभी तक किराया को लेकर कोई भी अधिकारिक एलान नहीं किया गया है लेकिन इसके बारे में बताया जाता है की एयर टैक्सी का फीस 2000 से 3000 रूपये तक की हो सकती है एवं इससे एक बार में कुल ५ लोग ही यात्रा कर पायेंगे.