नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, लखनऊ , कानपूर और अयोध्या जाने के लिए अब कई वन्दे भारत ट्रेन चलाई जा चुकी है. सबसे पहला वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच ही चलाया गया था. तब से लेकर आज तक लगभग आधा दर्जन वन्दे भारत ट्रेन दिल्ली और उत्तर प्रदेश को समर्पित है. इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक की यात्रा अब और भी आरामदायक और तेज होने वाली है.
दिल्ली के आनंद विहार आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या कैंट तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. इस ट्रेन की कुल यात्रा दूरी 628 किलोमीटर की होती है. यह वन्दे भारत ट्रेन मात्र 8 घंटे 20 मिनट में आनंद विहार टर्मिनल से अयोध्या का सफ़र पूरा कर लेता है. इस ट्रेन में कई तरह की आधुनिक सुविधा दे गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में एयरलाइन स्टाइल की घुमावदार सीटें उपलब्ध हैं.
ट्रेन में एसी चेयर कार और एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार की सीटिंग व्यवस्था है. यह शानदार वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलाई जाती है. इसका संचालन औसतन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से होता है. हालाँकि इस ट्रेन की मैक्सिमम स्पीड 81 किमी प्रति घंटा तय की गई है. पुरे यात्रा के दौरान सिर्फ 2 स्टॉप आते है. कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग और आखिरी में अयोध्या कैंट पर समाप्त हो जाती है.
ट्रेन नंबर: 22426 Anand Vihar Terminal–Ayodhya Cantonment Vande Bharat Train
आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 06:10 बजे खुलती है.
यह ट्रेन दोपहर 02:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है.