दिल्ली के सबसे बड़े आयुष अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) में मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं शुरू की गई हैं. इस नई सुविधा के तहत अब मरीजों को दवाई लेने के लिए घंटो का इंतजार नहीं करना होगा. ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट में आपको दवाई मिल जाएगी. और सबसे खास बात यह है की यह दवाई आपको पूरी तरफ से मुफ्त दी जाएगी.
अब अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान अस्पताल में मुफ्त दवाइयां मिनटों में उपलब्ध कराई जाएंगी. AIIA में एक नया केंद्र खोला गया है जिसमें ओपीडी (OPD) से अलग 16 काउंटर बनाए गए हैं. इस 16 काउंटर पर दवाई का वितरण होगा. सभी तरह के दवाई के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गए है. बड़े और बुजुर्ग के लिए अलग से समुचित व्यवस्था की गई है.
आपको बता दें की आर्युवेद के तरफ लोगो का बढ़ता भरोसा इस बात से लगाया जा सकता है की AIIA में रोजाना लगभग 2 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं. यहाँ इलाज करवाते है . और ठीक भी हो जाते है. मालूम को की यहां पर उपचार के साथ-साथ मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी जाती हैं. दवाइयों का वितरण सुबह 9 बजे से शुरू हो जाता है. लेकिन अब 16 नए कंटर के बन जाने से मरीजों या फिर उनके साथ परिजन को अब लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वे जल्दी से अपनी दवाइयां मिनटों में प्राप्त कर सकेंगे.
यहाँ गर्मी से बचने के लिए भी प्रबंध किये गए है. केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए पंखे और 5 बड़े कूलर भी लगाए गए हैं. गर्मी में उन्हें राहत मिलटी रहती है. जानकारी के लिए आपको बता दिन की पहले AIIA की फार्मेसी में केवल 4 काउंटर थे. सिर्फ 4 काउंटर में हमेशा लोगो की भीड़ लगी रहती थी. जिससे मरीजों को दवाइयां लेने में दिक्कतें होती थीं. अब 16 काउंटर होने से यह प्रक्रिया बहुत सरल हो गई है और मरीजों को जल्द सेवा मिल रही है.