रेलवे द्वारा वन्दे भारत ट्रेन का विस्तार में एक कड़ी और जुड़ गया है. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से ग्वालियर जंक्शन के बीच ट्रेन सेवा की शुरुआत हो चुकी है. यह वन्दे भारत की ट्रेन सेवा यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान कर रही है. इस शानदार वन्दे भारत की शुरुआत से दोनों शहरों के बीच यात्रा करना सरल और सहज हो गया है.
बता दें की ट्रेन संख्या : 22470/22469 जो हजरत निजामुद्दीन से खुलती है. यह वन्दे भारत ट्रेन कुल 660 किलोमीटर की दूरी तय करती है. आपको बता दिन की इस वन्दे भारत ट्रेन को 660 किमी की दुरी तय करने में कुल औसत समय 08 घंटे 20 मिनट का समय लगता है. यह ट्रेन दिल्ली से निकलने के बाद कई स्टेशनों से होकर गुजरती है. इसमें कुल 6 स्टॉपेज हैं. जिसमें प्रमुख स्टॉपेज ग्वालियर जंक्शन है.
ट्रेन के समय सारणी के अनुसार ग्वालियर में यह ट्रेन सुबह 09:10 बजे पहुंचती है. और ठीक पांच मिनट बाद 09:15 पर अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान करती है. जिससे यात्रियों को 5 मिनट का समय मिलता है. जानकारी केलिए आपको बता दें की यह वन्दे भारत ट्रेन ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से सुबह 06:00 बजे शुरू होती है और खजुराहो में दोपहर 14:20 बजे में समाप्त हो जाती है.
इस ट्रेन में ईसी (एक्जीक्यूटिव क्लास) और सीसी (चेयर कार) क्लासेस उपलब्ध हैं. दोनों क्लास के अलग-अलग किराया सेट किया गया है. यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलती है. आइये जानते है इस ट्रेन के सभी स्टॉपेज के बारे में:
दिल्ली के निजामुद्दीन से खुलने के बाद यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रूकती है.
स्टेशन में नाम |
---|
आगरा कैंट |
ग्वालियर जंक्शन |
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन |
ललितपुर जंक्शन |
टीकमगढ़ |
छतरपुर |
खजुराहो जंक्शन |