किसी ने प्रर्थना की हें प्रभु इस तपती गर्मी से बचाओ, और प्रभु से सुन लीं…. जी हाँ दोस्तों, यक़ीनन अभी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग IMD के मानसून को लेकर अच्छी खबर भी दे डाली है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष दिल्ली में मानसून समय से पहले आ रहा है. इसके अलावा इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा होने के आसार भी है.
दिल्ली एनसीआर में रिकॉर्ड तोड़ तापमान में वृद्धि हुई है. बीते दिन तो नजफ़गढ़ के सबसे अधितकम तापमान 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीँ मुन्गेश्पुर में 47.7 डिग्री, दतिया में 47.5 और पीतमपुरा में 47 डिग्री दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली का नजफ़गढ़ देश का सबसे गर्म शहर में शामिल हो गया . ये नजफ़गढ़ का दर्ज होने वाला अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली , गुरुग्राम, नॉएडा, गाजियाबाद में अभी गर्मी से कोई राहत नहीं है. अगले 48 घंटे में दिल्ली के तापमान में कोई कमी नहीं होगी. अगले 7 दिन के फोरकास्ट की बात करे तो दिल्ली एनसीआर का तापमान 42 डिग्री से 47 के बीच रहने वाला है. इसी सब के बीच मौसम ने कहा है की दिल्ली में इस वर्ष समय से पहले मानसून आ रहा है.
अमूमन दिल्ली में मानसून जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश करता है. लेकिन इस वर्ष ला-नीना इफ़ेक्ट के कारण मानसून की रफ़्तार थोड़ी तेज है और 25 से 28 मई के बीच केरल में हिट करेगा. इसी तर्ज पर दिल्ली में इस वर्ष मानसून की पहली बूंद जून के आखिरी सप्ताह में गिर सकती है. बता दें की बीते 48 घंटे से केरल में लगातार बारिश हो रही है. यह मानसून के जल्दी आने के संकेत है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात , बंगलौर की कई जगहों पर जमकर बारिश हुई है.