दिल्ली मेट्रो में रोजाना सफर करने वाले यात्री जो सफ़र के साथ साथ शौपिंग का भी शौक रखते है उनके लिए एक शानदार खुशखबरी है. अब दिल्ली मेट्रो स्टेशन कैंपस में जल्द ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलने जा रहे हैं. अब यात्रियों को यात्रा के साथ शॉपिंग और खाने-पीने का मजा भी मिलेगा. आपको बता दें की डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने मेट्रो स्टेशनों पर खाली जगहों को व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए खोलने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जा सकेगी. इस तरह की सुविधा अभी विदेशो में देखि गई है लेकिन देश के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में अभी तक कोई शौपिंग काम्प्लेक्स नहीं है. लेकिन अब DMRC सभी खाली जगहों से रकम उकाही के लिए नई प्लानिंग लेकर आई है. इसके तहत शौपिंग काम्प्लेक्स के लिए मर्चेंडाइजिंग राइट्स देने के लिए टेंडर जारी किया गया है. दिल्ली मेट्रो को इस कदम से नॉन-फेयर रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी. टिकट के अलावा यह एक आय का शानदार सोर्स होता. फिर उसी रकम को यात्री के सुविधा के लिए खर्च किया जायेगा.
मेट्रो में शॉपिंग और खाने-पीने का आनंद
जानकारी मिल रही है की अब दिल्ली मेट्रो यात्रा सिर्फ सफर तक सीमित नहीं रहेगी. अब इस मेट्रो परिसर में सभी तरह के शौपिंग की सुविधा और खाने पिने की सुविधा भी मिलेगी. दिल्ली मेट्रो के विभिन्न स्टेशनों पर खाली जगहों का उपयोग कर नई दुकानें खोली जाएंगी. इन सभी दुकानों में ब्रैंडेड कपड़े, इलेक्ट्रोनिक , गजेट, जुटे – चप्पल, एक्सेसरीज, और सबसे खास गिफ्ट शॉप्स उपलब्ध होगी. इसके साथ ही खाने-पीने के लिए भी बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.
विदेशी मेट्रो सेवाओं की तरह सुविधाएं
विदेशों में मेट्रो सेवाओं के साथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और व्यावसायिक गतिविधियों का चलन काफी समय से है. और अब दिल्ली मेट्रो भी इसी दिशा में कदम बढ़ा रही है. यह कदम दिल्ली मेट्रो के बुनियादी ढांचे और सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों पर मर्चेंडाइजिंग राइट्स देने के लिए टेंडर जारी किया है.