दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने नोएडा में मेट्रो के विस्तार को लेकर एक अहम रूट तैयार किया है. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन ब्लू लाइन जो द्वारका सब सिटी से नॉएडा तक जाती है. यह ब्लू लाइन नॉएडा के सेक्टर 62 तक ही सिमित है. जिस यात्री को नॉएडा सेक्टर 62 से गाजियाबाद के साहिबाबाद के तरफ जाना होता है तो उनके लिए काफी समस्या उत्पन्न होती है.
लेकिन अब DMRC ने फैसला किया है की ब्लू लाइन मेट्रो को एक्सटेंड करके सेक्टर-62 (इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी) से साहिबाबाद तक एक नई मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत की जाये. यह नई लाइन ब्लू लाइन का विस्तार है. यह द्वारका उपनगरी से नोएडा तक जाती है. इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 5.11 किलोमीटर है.
नॉएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी से साहिबाबाद के बीच बनने वाली यह मेट्रो पूरी तरह से एलिवेटेड होगी. इस प्रोजेक्ट का DPR तैयार कर लिया गया है. इस कॉरिडोर का रूट नोएडा सेक्टर-62 से शुरू होकर वैभव खंड, इंदिरापुरम, शक्ति खंड, वसुंधरा सेक्टर 5 और साहिबाबाद तक जायेगा. ये सभी इस रूट के प्रमुख मेट्रो स्टेशन होंगे.
साहिबाबाद स्टेशन पर इस कॉरिडोर का इंटरचेंज पॉइंट होगा. यहाँ से यात्री दिल्ली मेरठ रैपिड रेल (नमो भारत) के सहायता से उत्तर प्रदेश के मेरठ भी जा सकेंगे. साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन पर Vaishali – Mohan Nagar ब्लू लाइन एक्सटेंशन का भी इंटरचेंज होगा.
इस प्रोजेक्ट की वर्तमान जानकारी के अनुसार अभी इस कॉरिडोर का DPR तैयार कर लिया गया है. जैसे ही ऊपर से अप्रूवल मिलेगी इस का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा.