टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) देश की एक ऐसी संस्था है जो देश की सभी टेलकॉम कंपनी (जियो, एयरटेल, वोडाफ़ोन आईडिया और BSNL) को रेगुलेट करती है. आपको तो पता ही होगा की देश में 3 जुलाई से सभी टेलकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज रेट को बढ़ा दिया था. तब से सभी मोबाइल उपभोक्ता को अतिरिक्त खर्च का बोझ बन गया है. अब TRAI एक्शन में आ है. बता दें की TRAI ने एक नया कंसल्टेशन पेपर जारी किया है.
TRAI द्वारा सभी टेलकॉम कंपनी (Jio, Airtel और Vi) को एक पेपर जारी कर एक शानदार प्रस्ताव दिया है. जिसके तहत Jio, Airtel और Vi जैसी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते रिचार्ज प्लान लाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव के तहत TRAI ने सभी टेलकॉम कंपनी से मांग की है की सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को वापस लाया जाये. इस पर TRAI ने कंपनी के सभी स्टेकहोल्डर्स से प्रतिक्रिया मांगी है.
कई ऐसे मोबाइल उपभोक्ता है जिनको डाटा से कोई लेना देना नहीं होता है. वर्तमान में Jio, airtel और वोडाफ़ोन आईडिया के सभी प्लान डाटा को फोकस में रख कर तैयार किये गए है. लेकिन कई सारे यूजर को डाटा नहीं चाहिए होता है.उनके रिचार्ज प्लान का डाटा प्रति महीने वेस्ट चला जाता है. इसलिए TRAI ने सभी कंपनी को यह प्रस्ताव दिया है की एक ऐसा प्लान लाया जाये जो सिर्फ कालिंग और SMS पर आधारित हो न की डाटा पर.
जानकारी के लिए आपको बता दूँ की जिनके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है उनको भी डाटा वाला प्लान , OTT वाला प्लान लेना पर रहा है. इस बार TRAI ने कहा है कि यूजर्स को उन सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़ रहा है जो उनके लिए आवश्यक नहीं हैं. इसी संदर्भ में सिर्फ वॉयस और SMS पैक को वापस लाने पर विचार किया जा रहा है.
TRAI ने आगामी 16 अगस्त तक इस पर जवाब मांगी है. यदि सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को फिर से शुरू किया जाता है तो यूजर्स को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी. सभी यूजर सिर्फ उन सेवाओं के लिए भुगतान करेंगे जो वास्तव में उनके लिए आवश्यक हैं. इस प्रस्ताव के बाद यूजर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है क्योंकि इससे उनके मासिक खर्चों में कमी आएगी.