दोस्तों आज के इस पात्र में हम देश के ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि मात्र 22 साल की उम्र मैं बनी आईएएस अफसर इन्होंने पहले गांव घर के झोपड़ियों में बच्चों को पढ़ाती थी आज या मेहनत के दम पर बन गई आईएएस अफसर देश में हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि हम भी पढ़ लिखकर आईएएस अफसर बने.

image 172

क्योंकि आईएएस अफसर बनना बहुत कठिन ही बात है क्योंकि आईएएस अफसर बनने के लिए देश के सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी पास करना होता है तब जाकर आईएएस अफसर बनता है. इस लड़की ने खूब मेहनत की और यूपीएससी पास कर आईएएस अफसर बनी.

image 173

सिमी करन ने 12वीं तक पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और वह वहां 12वीं में पूरे राज्य का 98 पॉइंट 4 परसेंट अंक पाया था और पूरे स्टेट में टॉप किया था उन्होंने 12वीं के बाद आईआईटी में एडमिशन करवा लिया और पढ़ाई करने लगी तब उन्होंने इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान इंटर्नशिप कर रही थी तब उसको स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाने का मौका मिला था.

image 174

तब इसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का फैसला लिया तब सिमी करन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की आखरी साल में यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी तब सिमी करन ने बिना कोचिंग के पहले ही कोशिश में यूपीएससी की परीक्षा पास कर की एवं 2019 में ऑल इंडिया में 31 वी रैंक मिली.

image 175

सिमी करन का जन्म मूल रूप से उड़ीसा में हुआ लेकिन वह छत्तीसगढ़ के भिलाई में पली-बढ़ी और उन्होंने शुरुआत की पढ़ाई भी वहां से ही की है सिमी करन के पिता का नाम डीएनए कारण है जो भिलाई में स्टील प्लांट में काम करते हैं और उनकी माता का नाम सुजाता है और वह दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ाती है.

image 176

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...