गाजियाबाद और दिल्ली के कामगार लोगो के सहूलियत के लिए एक नया और आधुनिक यातायात की सुविधा का निर्माण किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से दिल्ली आने और जाने के लिए दिल्ली एनसीआर का पहला रोपवे का निर्माण किया जायेगा. इस शानदार रोपवे को स्वीकृति को लेकर अभी सवालिया निशान लगा हुआ है.
वर्तमान में गाजियाबाद के मोहन नगर से दिल्ली मेट्रो की ट्रेन पकड़ने के लिए वहां से टेम्पो में यात्रा करना होता है. टेम्पो की यात्रा को लोग बड़ी मुस्किल से पूरा करते है. काफी भीड़ होती है और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं होता है. साथ ही इसमें कुल आधा घंटा से ऊपर का समय लग जाता है. लेकिन इस रोपवे के बन जाने से गाजियाबाद मोहन नगर से सीधा वैशाली के लिए रोपवे चलेगी.
इस रोपवे के निर्माण के बाद मोहन नगर गाजियाबाद से वैशाली के बिच 5.2 किमी का यात्रा रोपवे से किया जा सकता है. इस रोपवे में एक बार में 10 लोग एक साथ यात्रा कर सकेंगे. ऐसा माना जा रहा है की इसको बनाने में अनुमानित लागत 450 करोड़ रुपये आएगा. रोपवे बनने के बाद गाजियाबाद से दिल्ली मेट्रो से आने जाने वालों को सबसे बड़ा फायदा होगा
गाजियाबाद – वैशाली मेट्रो रोपवे में कुल चार स्टेशन बनाये जायेंगे. वैशाली मेट्रो स्टेशन पर इसका स्टेशन होगा, वसुंधरा, साहिबाबाद और मोहननगर में इस रोपवे का स्टेशन होगा. यह पूरा यात्रा 15 Minute से भी कम का होगा.