कभी-कभी नौकरी नहीं मिला एक बड़े सफ़र पर जाने का अवसर बन जाती है. ये तो सभी जानते है की अपने व्यवसाय कमाया हुआ रुपया नौकरी से ज्यादा संतुष्टि प्रदान करता है. आज हम एक ऐसी ही महिला की बात कर रहे है जो MBA की पढाई पूरी करने के बाद अपने इलाके के प्रसिद्द वास्तु को विश्वविख्यात करने का सोचा
इनका नाम अनुराधा है. इन्होने MBA की पढ़ाई के बाद खुद का व्यापार शुरू किया। उन्होंने रतलाम की नमकीन को हैंडमेड तरीके से बनाने का विचार लिया। उनकी मेहनत ने उन्हें 50 लाख का टर्नओवर दिलाया है। ऐसा कहा जाता है की रतलाम की नमकीन विश्व प्रसिद्ध हैं। तो अनुराधा ने भी सोचा की क्यों न इसी का कारोबार शुरू किया जाये.
उन्होंने नमकीन बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने व्यापारिक दुनिया में अपना कदम रखा। उन्होंने मसोवा ऑर्गेनिक फूड कंपनी नाम की एक कंपनी बनाई. फिर धीरे-धीरे कई प्रोडक्ट लांच किये. जिसमे सबसे फेमस प्रोडक्ट है. उन्होंने ट्रेडिशनल हैंडमेड तरीके से नमकीन बनाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे लोगो को यह नमकीन पसंद आने लागा.
अनुराधा ने बताया की इस साल 50 लाख का टर्नओवर किया है. इनकी RTM Foods के नाम से वेबसाइट भी है जिससे आप नमकीन आर्डर कर सकते है. अनुराधा पहले एक ब्रांड और मार्केटिंग मैनेजर थीं। जिसके कारण उनको मार्केटिंग के सारे ट्रिक्स पता था.