इस चिलचिलाती गर्मी में जब बड़ो को इतनी मुश्किल हो रही है तो जरा सोचिये की छोटे-छोटे बच्चो की स्कूल आते-जाते वक्त के हालत होती होगी. दिल्ली में लगातार गर्मी बढ़ रही है. लगातार धुप निकल रही है. इसी चिंता को ध्यम में रखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के छोटे-छोटे बच्चो के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
दिल्ली के सभी स्कूलों को दिशा निर्देश में कई नियमों का पालन करने को कहा गया है. जिससे स्कूली बच्चे गर्मी से बच सके. जैसे -जैसे तापमान ऊपर जा रहा है वैसे-वैसे बच्चो के लिए समस्या बढती जा रही है. वैसे आने वाले कुछ ही दिनों में गर्मी की छुट्टी का अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. लेकिन अभी कुछ दिशा निर्देश का पालन करना होगा.
बच्चो को थकान, डिहाइड्रेशन, दस्त, और उल्टी जैसे समस्यों से बचाने के लिए न केवल अभिवावक बल्कि स्कूल टीचर को भी ध्यान देना होगा. आइये जानते है की क्या दिए गए है दिशा निर्देश:
सबसे पहला निर्देश यह दिया गया है की स्कूल में सभी बच्चों को पानी पिने का ब्रेक टाइम टू टाइम दिया जाना चाहिए. जब स्कूल की छुट्टी हो तो बच्चे के सर पर तोलिया या फिर टोपी या फिर किसी वास्तु से सर को ढकना चाहिए. दोपहर की प्रार्थना सभा नहीं करना चाहिए. साथ ही सभी बच्चो और उनके पेरेंट्स को गर्मी और उसके वजह से होने वाली समस्या के बारे में जागरूकता फैलाना चाहिए.