गर्मी का सीजन आते ही मार्केट में AC का डिमांड बढ़ जाता है. कुछ लोग ट्रेडिशनल बड़ा वाला AC खरीदकर अपने घर में लगाते है तो कुछ लोग छोटा और पोर्टेबल AC की तलाश में रहते है. तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा AC का डील जो छोटा भी है और उसे आसानी से एक जगह से दुसरे जगह ले जा सकते है.

Evapolar evaCHILL Portable Air Conditioners

यह एक मिनी Air Conditioner है. यह Evapolar ब्रांड का AC है. यह एक फ्री स्टैंड टाइप का है जिसमे आप कही भी रख कर ठंडा हवा का मज़ा ले सकते है. इसे आप अपने वर्किंग टेबल पर , स्टडी टेबल पर अपने बालकनी कही भी रख कर इससे निकले ठन्डे हवा का मज़ा ले सकते है.

इस शानदार AC की कीमत M.R.P.: ₹23,897 है. लेकिन amazon पर अभी आपको इस प्रोडक्ट पर 33% का छुट चल रहा है. तो आपको यह ₹15,931 रुपया में मिल जायेगा. यह बहुत छोटा AC है. इसमें 3 स्पीड मोड दिए गए है. साथ ही इसमें USB से कनेक्टिविटी भी दे गई है.

81GbQH4baL. SL1500
Mini AC

amazon पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस प्रोडक्ट की रेटिंग भी अच्छी है. कुल 1,448 ratings का आधार पर इसको 5 में से 3.4 की रेटिंग दे गई है. साथ ही आप इसे सस्ते EMI पर भी खरीद सकते है. EMI के आधार पर आपको 772 रुपया प्रतिमाहिना देना होगा. आप इस “Evapolar evaCHILL Portable Air Conditioners” से अमेज़न पर यह प्रोडक्ट खोज सकते है.

छोटे एयर कंडीशनर (Small AC) और पोर्टेबल एसी (Portable AC) जो गर्मी के मौसम में आपके साथ चलेंगे और तपती गर्मी से राहत प्रदान करेंगे. इसकी कीमत में बड़े एसी के मुकाबले बहुत ही कम होते हैं. यहां हम आपको कुछ उत्कृष्ट छोटे एसी और पोर्टेबल एसी के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...