दोस्तों जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का सबसे खतरनाक और अच्छा बॉलर है जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में यॉर्कर बॉल फेंकने से जाने जाते हैं जसप्रीत बुमराह ने अपनी महज 14 साल की उम्र में ही क्रिकेटर बनने का फैसला किया था.

image 69

जसप्रीत बुमराह आईपीएल मुकाबले में अपना डेब्यू गुजरात टाइटंस में किया और उसमें वह गुजरात टाइटंस के लिए बहुत अच्छे बॉलिंग किए थे यह सभी देखते हुए भारतीय टीम की 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले कोच जॉन राइट ने आईपीएल के अगले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस में शामिल किया.

image 68

जसप्रीत बुमराह अपने दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाली जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक योकर के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के 72 वनडे मैच में 121 विकेट 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट और 60 t20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 70 विकेट दर्ज किए हैं जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी है.

image 70

जसप्रीत बुमराह ने एक ही पारी में 6 विकेट लेने का नाम भी कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह ने 2016 में t20 में 28 विकेट लिए और साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

image 72

जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर 1993 के गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुआ था जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी में 15 मार्च 2020 में संजना गनेसन से शादी किए संजना गनेसन साहब की एक्टर्स है.

jasprit bumrah wife sanjana ganesan

जसप्रीत बुमराह ने भारत की लोकसभा सीट में खेलते हुए बुमराह ने 379 विकेट अपने नाम किए हैं जसप्रीत बुमराह की सालाना बीसीसीआई से सात करोड़ और मुंबई इंडियंस से भी बात करोड़ता है और आज जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति 70 करोड़ की है.

image 71

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...