भारत की सभी टेलकॉम कंपनी ने अपने-अपने रिचार्ज प्लान में लगभग 21% से 25% का इजाफा कर दिया है. रिलायंस जियो ने इसकी शुरुआत की और पीछे से एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने अपना रिचार्ज प्लान महंगा कर दिया है. कंपनी के तरफ से यह दलील दी गई है की 5G के विस्तार और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के विस्तार के लिए यह कदम उठाया गया है.
सभी नई दरें 3 जुलाई से लागु है. लेकिन 3 जुलाई से पहले रिचार्ज कराने पर आपको 25% तक का फायदा हो सकता है. रिलायंस जियो के तरफ से सबसे लोक प्रिय प्लान 666 वाला प्लान अब 799 का होगा. इस प्लान के साथ 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है और प्रतिदिन 1.5GB डाटा मिलता है. इसके अलावा जियो का सबसे सबसे सस्ता मंथली पैक अब 189 रुपया का हो गया है. पहले इसकी कीमत 155 रुपया थी. जियो में अब 14 रुपये का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान 19 रुपये का हो जाएगा.
दिग्गज कंपनी एयरटेल ने भी अपना रिचार्ज प्लान में 21% की बढ़ोतरी कर डाली है. एयरटेल का सबसे लोकप्रिय प्लान 179 वाला अब 199 का हो जायेगा. इस प्लान के साथ 2 GB डाटा मिलता है और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. एयरटेल डेली डाटा प्लान में सबसे कम का रिचार्ज 299 का है इसका दाम पहले 265 था . इस प्लान के साथ डेली 1 GB डाटा मिलता है और 28 दिन की वैलिडिटी भी मिलती है.
वोडाफोन आईडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव कर डाले है. vi की भी अब सबसे कम की रिचार्ज 199 की हो गई है. इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और कुल 2 GB डाटा मिलेगा. इसका 84 डेज का प्लान पहले 459 का था और अब 509 रुपया का हो गया है. vi का डेली डाटा प्लान में पहले इसके पास 269 का प्लान था जो अब 299 का हो गया है. इस प्लान के साथ प्रतिदिन 1 GB डाटा और 28 दिन वैलिडिटी मिलेगी.