सभी टेलिकॉम कंपनी को अपने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है. जिसमे रिलायंस जियो सबसे अग्रणी भूमिका निभा रही है. रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लांच लिया है. यह प्लान काफी सस्ता और किफायती है. यह प्लान बाजार में धूम मचा दी है. यह प्लान विशेष रूप से जियो के Jio Phone Prima उपयोगकर्ताओं के लिए है. यह प्लान सिर्फ ₹75 रुपया का है. यह प्लान कई सुविधाओं के साथ आता है. इस प्लान की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. आइए जानें इस प्लान की पूरी डिटेल.

जियो का 75 रुपये वाला प्लान इन दिनों काफी चर्चा में है. यह प्लान खासतौर पर जियो के Jio Phone Prima यूजर्स के लिए लाया गया है. इस 75 रूपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग होगी. इसके साथ डेटा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. आपको बता दें कि इस सस्ता प्लान की वैधता 23 दिनों की है. अगर इन्टरनेट डाटा की बात करे तो इस प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 100MB डेटा मिलता है. साथ ही उसके बाद अतिरिक्त 200MB डेटा भी दिया जा रहा है. कुल मिलाकर 2.5GB डेटा इस प्लान के अंतर्गत मिलता है. इसके साथ ही 50 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है.

वहीँ दुसरे तरह अगर हम दुसरे टेलिकॉम कंपनी की बात करे तो एयरटेल में इस रेंज में कोई ऐसा प्लान नहीं है. जो जियो के इस प्लान से टक्कर ले सके. एयरटेल का 77 रुपये का प्लान केवल 5GB डेटा के साथ आता है. एयरटेल के इस प्लान के साथ कालिंग की फैसिलिटी नहीं होती है. साथ ही इस 77 रूपये वाले प्लान की वैधता 7 दिन है. BSNL के पास इस रेंज में 73 रुपये का इंटरनेशनल रोमिंग पैक रिचार्ज प्लान है. इस प्लान की वैधता 30 दिन है.

Jio ₹75 प्लान डिटेल्स

प्लान की वैधता: 23 दिन
कुल डेटा: 2.5 GB (100 MB/दिन + 200 MB)
तेज गति वाला डेटा: 100 MB/दिन + 200 MB अतिरिक्त डेटा
वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड
SMS: 50 एसएमएस