सस्ता रिचार्ज प्लान अब तो एक सपना से लगने लगा है. ये सच है की लोगो को अब सस्ता रिचार्ज प्लान नहीं मिल रहा है. महंगे रिचार्ज प्लान लोगो को काफी खल रही है. लेकिन टेलिकॉम कंपनी ने भी अपने अपने रिचार्ज रेट को कम करने के लिए काफी कोशिश की है. इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लांच किया है. जियो के अधिकारी वेबसाइट पर हुई लिस्टिंग के मुताबिक यह रिचार्ज प्लान 91 रुपया में लॉन्च किया है. यह रिचार्ज प्लान उन सभी लोगो के लिए काफी फायदेमंद होगा महंगे रिचार्ज प्लान से थक चुके है. कम बजट में इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं तो आपको 91 के शानदार रिचार्ज प्लान लांच कर दिया गया है.
रिलायंस जियो द्वारा लांच दिए गए इस 91 रुपया वाला प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को कुल 3GB डेटा मिलता है. इसमें प्रतिदिन 100MB डेटा के साथ 200MB अतिरिक्त डेटा शामिल है. निर्धारित डेटा समाप्त होने के बाद भी इंटरनेट की सुविधा मिलती है लेकिन वो हाई स्पीड डाटा नहीं होती है. स्पीड 64 Kbps पर सीमित हो जाती है.
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है. इसके साथ ही 50 SMS भी शामिल हैं. मनोरंजन के लिए इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. यह रिचार्ज प्लान सिर्फ JIO Phone कस्टमर के लिए है.
₹91 प्लान की डिटेल्स
- प्लान की वैधता: 28 दिन
- कुल डेटा: 3GB (100MB प्रति दिन + 200MB अतिरिक्त)
- हाई-स्पीड डेटा: 100MB प्रति दिन + 200MB, उसके बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी
- कॉलिंग: अनलिमिटेड
- SMS: 50 SMS
- ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन:
- JioTV
- JioCinema
- JioCloud
अगर हम दूसरी बड़ी कंपनी एयरटेल की बात करे तो एयरटेल के पास ऐसा कोई सस्ता प्लान नहीं है जो जियो के इस ₹91 प्लान के बराबर हो. इस प्राइस रेंज में एयरटेल का ₹99 प्लान 2 दिन के लिए असीमित डेटा प्रदान करता है लेकिन इसमें कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं है. एयरटेल के इस 99 वाले प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है लेकिन केवल 2 दिनों के लिए. लेकिन यह एयरटेल का प्लान सभी फ़ोन पर चलता है. ऐसे में जियो का ₹91 प्लान एयरटेल के प्लान की तुलना में ज्यादा फायदेमंद है.