जियो का शानदार सस्ता प्लान: 91 रुपये का नया प्लान, 28 दिनों की वैधता और भी बहुत कुछ

सभी टेलिकॉम कंपनी में रिचार्ज रेट को लेकर अक्सर खीचा तानी चलती रहती है. एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल सभी कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ता से सस्ता रिचार्ज प्लान लांच किया है. इन सभी कंपनियों में रिलायंस जियो अक्सर अपने सभी उपभोक्ता के खास प्लान लांच करती रहती है. इसी कड़ी में जियो ने अपने ग्राहकों के लिए नया किफायती प्लान लॉन्च किया है. यह रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र 91 रुपये है. यह प्लान उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो कम खर्च में लंबी वैधता चाहते है और जिनको इन्टरनेट डाटा की ज्यादा जरुरत नहीं है.

जियो 91 रुपये प्लान डिटेल्स:
रिलायंस जियो के द्वारा लांच की गई इस 91 रूपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें कुल 3 जीबी डेटा मिलता है. यह पुरे डाटा प्रतिदिन 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा के हिसाब से 28 दिनों तक मिलता रहता है. उसके बाद अतिरिक्त इस प्लान के साथ 200 एमबी डेटा शामिल है. डेटा खत्म होने के बाद भी ग्राहक अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं हालांकि स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी. सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लान के साथ पुरे 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही 50 एसएमएस भी शामिल हैं. जियो के इस प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, और JioCloud की सदस्यता मुफ्त में मिलती है. सबसे खास बात यह है की यह प्लान सिर्फ जियो फ़ोन कस्टमर के लिए ही उपलब्ध है.

एयरटेल के पास ऐसा कोई प्लान नहीं:
अगर हम जियो के इस प्लान को एयरटेल के इसी प्राइस रेंज में तुलना करे तो एयरटेल के पास 100 रूपये के रेंज में 28 दिन की वैलिडिटी वाला कोई प्लान उपलब्ध नहीं है. जहां जियो ने 91 रुपये के किफायती प्लान के साथ ग्राहकों को लंबी वैधता बेहतरीन विकल्प दिया है वहीं एयरटेल के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है. एयरटेल का 99 रुपये का प्लान केवल 2 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस एयरटेल के प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा और Disney+ Hotstar की सदस्यता शामिल है. यह प्लान केवल शॉर्ट-टर्म उपयोग के लिए उपयुक्त है.

Jio ₹91 Plan Specifications
Plan Price: ₹91
Validity: 28 days
Total Data: 3 GB (100 MB/day + 200 MB extra)
Daily Data Limit: 100 MB at high speed
Post High-Speed Data Usage: Unlimited data at 64 Kbps speed
Voice Calling: Unlimited (Local, STD, and Roaming)
SMS: 50 SMS included
Additional Benefits:
Free subscription to JioTV
Free subscription to JioCinema
Free subscription to JioCloud