रिलायंस जियो ने जब से रिचार्ज टेरिफ बढाया है , तब से सभी मोबाइल यूजर थोड़े नाराज़ चल रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे जियो अपने उपभोक्ता के लिए एक से बढ़कर एक आकर्षक प्लान लांच कर रही है. रिलायंस जियो के पास सभी तरह के प्लान उपलब्ध है. कुछ सस्ते प्लान भी है जो आम लोगो को काफी पसंद आ रहे है. हाल ही में एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए सस्ता रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है. यह रिचार्ज प्लान करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है. यह रिचार्ज प्लान मात्र 125 रुपये का है. जियो ने अपने नए प्लान की घोषणा की है. सबसे खास बात है इस प्लान के साथ की इसमें कालिंग और डाटा दोनों दी जा रही है. जबकि दुसरे कंपनी में इस 150 के रेंज में सिर्फ डाटा प्लान मिलता है.

जियो वाला इस 125 रुपया की प्लान की वैधता 23 दिनों की होती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 0.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा हाई-स्पीड डेटा के खत्म हो जाने के बाद भी यूजर्स 64Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान में 300 एसएमएस मिलता है. अगर अन्य सर्विसेज की बात करे तो इस प्लान के साथ जियो के लोकप्रिय ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. आपको बता दें की यह प्लान से जियो प्राइस यूजर के लिए उपलब्ध है.

125 रुपये का यह प्लान उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. जिनका डेली का इन्टरनेट डाटा का कम खर्च है. जियो का यह कदम एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसी कंपनियों के प्लानों से भी सस्ता और आकर्षक है. जहां एयरटेल के 149 रुपये के प्लान में केवल 1GB डेटा मिलता है और कोई कॉलिंग सुविधा नहीं दी जाती. लेकिन इस प्लान की व्यध्यता वर्तमान प्लान तक की होती है. वहीं जियो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 0.5GB डेटा दे रहा है. एयरटेल के मुकाबले जियो का यह प्लान न केवल किफायती है. बल्कि इसमें कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधाएं दी जा रही हैं. अगर हम वोडाफोन-आईडिया की बात करे तो इस कंपनी के पास 155 रुपये का प्लान 20 दिनों की वैधता के साथ आता है. जिसमें 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होती है.

जियो 125 रुपये प्लान की पूरी डिटेल्स

  • प्लान वैधता: 23 दिन
  • कुल डेटा: 11.5GB (0.5GB/दिन)
  • हाई-स्पीड डेटा: 0.5GB/दिन, इसके बाद अनलिमिटेड डेटा 64Kbps की स्पीड पर
  • वॉयस कॉलिंग: अनलिमिटेड
  • SMS: 300 SMS
  • एडिशनल बेनिफिट्स: JioTV, JioCinema, JioCloud सब्सक्रिप्शन