जब से रिचार्ज रेट महंगा हुआ है तब से अक्सर इस बात की चर्चा होती है की किस टेलिकॉम कंपनी कौन सा सस्ता रिचार्ज प्लान लांच कर रही है. इसी कड़ी में देश के सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में चुपचाप 91 रुपये वाला एक खास रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. इस सस्ते प्लान ने एयरटेल और बीएसएनएल जैसी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है. या फिर यूँ कहे की 91 रुपया वाला प्लान तो एयरटेल और BSNL भी नहीं दे पा रही है. जियो द्वारा लांच किये गए इस प्लान में कुछ ऐसी फैसिलिटी दी जा रही है की दूसरी कंपनी तो इसके आसपास भी नहीं है.
रिलायंस जियो ने हाल ही में एक नया 91 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह प्लान बहुत ही किफायती है और इसमें कई सुविधाएं शामिल हैं. आपको बता दें की इस 91 रुपया के रिचार्ज प्लान के वैलिडिटी 28 दिनों की है . इसमें प्रतिदिन 0.1 GB डाटा प्रति दिन मिल रहा है. जो की 100 MB के बराबर होता है. या फिर यूँ कहे की पुरे महीने में कुल 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है. साथ ही 200 एमबी अतिरिक्त डेटा भी उपलब्ध है.
जियो द्वारा लांच की गई इस खास 91 रुपया वाला प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है. साथ ही 50 एसएमएस की सुविधा भी इसमें शामिल है. जियो इस प्लान के साथ अन्य फैसिलिटी में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है.
एयरटेल और बीएसएनएल की तुलना में जियो का प्लान:
एयरटेल और बीएसएनएल के पास इस तरह का कोई सस्ता प्लान वर्तमान में उपलब्ध नहीं है. आपको बता दें की एयरटेल में 28 दिनों का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. एयरटेल के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ केवल 2 जीबी डेटा मिलता है.
जियो द्वारा लांच किया गया यह 91 वाला प्लान खास तौर पर JioPhone यूजर्स के लिए है. इस तरह का सस्ता प्लान एयरटेल या बीएसएनएल के पास नहीं है. वर्तमान में सिर्फ JioPhone यूजर्स को कम कीमत में बेहतर सेवाएं मिल रही हैं. वो कवर 91 का रिचार्ज करवाकर पूरा महिना फ्री कालिंग कर सकते है.