जियो ने लांच किया नया ₹75 वाला प्लान, करोड़ों उपभोक्ताओं में खुशी की लहर
भारतीय टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने जियो ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता ₹75 का प्रीपेड प्लान चुपचाप लॉन्च कर दिया है. इस प्लान के आने से करोड़ों जियो फोन उपभोक्ताओं में उत्साह खुशी की लहर दौड़ गई है. आपको बता दें की 75 रुपया वाला प्लान के अलावा जियो के पास इस प्राइस रेंज कई रिचार्ज आप्शन है. लें 75 रुपया का प्लान सबसे कम है. आइये जानते है इस प्लान की खासियत.
जियो की ₹75 प्लान की खासियतें
इस ₹75 प्लान में ग्राहकों को 23 दिनों की वैधता मिलती है. इन्टरनेट डेटा की बात करें तो इसमें कुल 2.5 GB डेटा उपलब्ध है. जिसमें रोजाना 100 MB डेटा और अतिरिक्त 200 MB डेटा शामिल है. इस डेटा का उपयोग हाई स्पीड पर किया जा सकता है. लेकिन अब हाई स्पीड डाटा ख़त्म हो जायेगा तो बाद में इन्टरनेट चलेगी मगर स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. सबसे बड़ी खासियत यह है की इस प्लान के साथ उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. साथ ही इस प्लान में 50 SMS भेजने की सुविधा भी शामिल है. उपभोक्ता को JioTV, JioCinema और JioCloud का भी सब्सक्रिप्शन मिलते है.
- वैलिडिटी: 23 दिन
- कुल डेटा: 2.5 GB डेटा (100 MB प्रतिदिन + 200 MB अतिरिक्त)
- हाई स्पीड डेटा: प्रतिदिन 100 MB + 200 MB, जिसके बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।
- वॉइस कॉल: अनलिमिटेड कॉलिंग
- SMS: 50 SMS
- एडिशनल बेनिफिट्स: JioTV, JioCinema और JioCloud सब्सक्रिप्शन
आपको बता दें की यह सभी सुविधाएं सिर्फ ₹75 में मिलने से यह प्लान जियो फोन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को दैनिक 100 MB डेटा मिलता है. अतिरिक्त 200 MB डेटा जोड़कर कुल 2.5 GB डेटा प्रदान किया जा रहा है.
हालांकि एयरटेल में इस प्रकार का कोई लंबी अवधि वाला सस्ता प्लान उपलब्ध नहीं है. लेकिन एक ₹77 का प्लान है जिसमें ग्राहकों को 5 GB डेटा मिलता है. यह प्लान केवल 7 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कॉलिंग की सुविधा नहीं है.