यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने करीब 9 वर्ष बाद एक बार फिर से ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम लांच कर रही है. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लांच किये गए इस स्कीम के तहत YEIDA के सेक्टर-22 में स्थित कुछ 6 प्लॉट्स को बेचने का प्लान बना चुकी है.
YEIDA के सेक्टर-22 स्थित इस प्लाट की कनेक्टिविटी भी शानदार है. दिल्ली एनसीआर के जो लोग अभी प्लाट लेने का प्लान कर रहे है उनके लिए यह एके सुनहरा मौका है. इस प्लाट की कनेक्टिविटी मथुरा और आगरा जैसे जगहों से है. साथ ही ग्रेटर नॉएडा, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ नॉएडा फिल्म सिटी से भी इस प्लाट का कनेक्टिविटी है.
अधिकारीयों का मानना है की इससे कुल 450 करोड़ का राजस्वा उकाई की जा सकेगी. इस ग्रुप हाउसिंग प्लॉट स्कीम के रजिस्ट्रेशन का आखिरी तारीख 20 मई तय की गई है. सभी प्लाट की कीमत 61.5 करोड़ रुपये से 135.3 करोड़ रूपये तक हो सकती है. प्लाट के साइज़ और स्क्वायर फीट के आधार में कुल रकम बताया जा सकता है.
आपको बता दें की जो भी बिल्डर या आम जन इसमें इंटरेस्टेड है वो अपना बिड 30,750 रुपये प्रति वर्गमीटर से शुरू होकर 33,825 रुपये प्रति वर्गमीटर तक कर सकते है. इसके बाद 10% रजिस्ट्रेशन चार्ज होगा. आवेदन या रजिस्ट्रेशन 20 तक किया जाना है. 21 को डॉक्यूमेंटेशन होगा. और 10 जून को भूमि आबंटन की प्रक्रिया शुरू होगी.