hhe

साथियो अभी के समय में बिना मेहनत किए कुछ भी हासिल नही हो सकता है. चाहे वो कोई भी काम क्यों न हो बिना मेहनत से किए बिना वो काम हो ही नही सकता है. जैसा की आप सब जानते है की देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक UPSC की परीक्षा होती है.

image 134
Image Credit – Instagram

इसको पास करने में काफी ज्यादा मेहनत करना परता है तब जा के लोग इस परीक्षा को पास कर पाते है. लेकिन आज हम ऐसे शक्स की बात करने वाले है जो लालटेन की रौशनी में पढ़कर देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में पास कर गए. तो चलिए जानते है पूरी बात.

image 135
Image Credit – Instagram

आपको बता दे की जब एक ड्राईवर का बेटा UPSC जैसे देश के कठिन परीक्षा में पास कर गया तो पूरा गांव उसे बधाई देने पहुच गया है. जिसका नजारा देखने लायक था. ये सब उनके पिता देखे तो उनका सीना गर्व से चौरा हो गया. जिसको देखना हर बेटे का सपना होता है.

image 136
Image Credit – Instagram

अब आप यह भी जान ले की हम जिस आईएएस अफसर की बात कर रहें है उनका नाम पवन कुमार है. जो आज अपने मेहनत के दम पर यहा तक पहुचे है. खास बात यह है की इनके पिता ट्रक चलाते थे. किन्तु इनके पास साधन नही था. जिसके कारण गाँव के ही सरकारी स्कूल से की बचपन की पढाई. और अपनी मेहनत के दम पर UPSC की परीक्षा पास कर आईएएस बन गए.

image 137
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...