खुश हो जाओ दिल्ली वालों क्योकि अब सावन में बारिश नहीं रुकने वाला. सावन का महीना शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले एक सप्ताह से दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन बारिश हो ही रही है. आज भी सुबह-सुबह हुई झमाझम बारिश ने दिल्लीवालों को सावन का तौहफा दिया है. IMD द्वारा मौसम विभाग की माने तो दिल्ली एनसीआर में लगातार सात दिनों तक तगड़ा बारिश होने वाला हिया.
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में काले मेघों की बारिश जारी रहेगी. दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. सावन का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है की आज तड़के सुबह हुई बारिश ने तापमान को गिरा दिया है. कई दिल्ली के इलाकों में बारिश से उमस वाली गर्मी में राहत मिल गई है. परन्तु कुछ इलाकों में अभी भी उमस महसूस हो रही है.
वर्तमान में दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. इसके अलावा दिल्ली के ऊपर आसमान में 86% बादल छाए रहने वाले है. हालांकि तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन रियलफील यानि महसूस 40 डिग्री सेल्सियस महसूस होगा.
हवा की दिशा पश्चिम-उत्तर पश्चिम होगी और इसकी गति 12 किमी/घंटा होगी. रात को हवा की गति में और इजाफा होने के चांसेस है. जो बढ़कर 22 किमी/घंटा तक हो सकती है. साथ ही सबसे महत्वपूर्ण हवा में नमी की मात्रा है. 77% की आर्द्रता के साथ उमस बनी रहेगी.