दोस्तों जैसा की आपलोग जानते ही होंगे की देश का सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा UPSC की परीक्षा को दिया गया है. और कठिन परीक्षा की तैयारी हर साल लग भग लाखों कैंडिडेट्स करते है. लेकिन सफलता कुछ तेज तरार कैंडिडेट्स ही हासिल कर पाते है. वही कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी होते है जो अपने पहले दुसरे प्रयास में सफलता हासिल कर लेते है. तो वही कुछ को लम्बे समय का इंतज़ार करना पड़ता है.
ऐसे ही कहानी है मूल रूप से नई दिल्ली की रहने वाली आईएएस विशाखा यादव की बता दे कि आईएएस विशाखा यादव पहले बनीं इंजीनियर फिर लाखों की नौकरी छोड़ शुरू की सिविल सेवा UPSC की तैयारी और तीसरी प्रयास में बनीं आईएएस ऑफिसर आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
दिल्ली की रहने वाली आईएएस विशाखा यादव अपनी शुरुआती पढाई भी यही से पूरा की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में अपना नामाकन करवाई और उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद विशाखा वर्ष 2014 में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.
इसके बाद विशाखा ने बैंगलोर में सिस्को सिस्टम्स में एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में जॉब करनी शुरू की. और इस कंपनी में उन्होंने लग भग 2.5 सालो तक काम किया. और फिर 2017 में नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी करने का फैसला की. और तैयारी कर पहले दुसरे प्रयास में असफलता के बाद तीसरी प्रयास में विशाखा बनी आईएएस.