Success Story : आज के युवा पीढ़ी जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया पर अपना घंटों का बहुमूल्य समय बर्बाद कर देते है वहीँ दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी युवा हैं जो इस समय को सकारात्मक तरीके से इस्तेमाल करके जीवन में नई उचाई को प्राप्त कर रहे है. झारखंड की रहने वाली सुलगना बसाक ने भी सोशल मीडिया से दुरी बनाए रखा और बीआर्क के परीक्षा में पुरे देश में टॉप कर गई है.

झारखंड की बेटी सुलगना बसाक ने अपनी मेहनत और समर्पण से पूरे देश में बीआर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) में टॉप किया है. सुलगना ने जेईई मेन पेपर-2 (बीआर्क और बी-प्लानिंग) में 100 परसेंटाइल हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है. सुलगना ने बताया की उनको यह उम्मीद नहीं थी की वो टॉप करेगी लेकिन टॉप करके उनको काफी अच्छा लग रहा है.

सुलगना ने बताया किसी भी काम को निरंतर करते रहने से उसमे सफलता मिलती है. वह हर दिन 4 घंटे कोचिंग क्लासेस अटेंड करती थीं. उसके बाद सेल्फ स्टडी करती थीं. विशेष रूप से आर्किटेक्चर विषय के लिए एक घंटे का समय निकालती थीं. जिसमें उनकी माँ उनका मार्गदर्शन करती थीं.

उन्होंने आगे कहा की मै आज तक सोशल मीडिया को जानती तक नहीं. आज के समय में जहाँ युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घंटों बिता देते हैं. वहीं सुलगना ने इनसे पूरी तरह दूरी बनाई रखी. उनका मानना है कि सोशल मीडिया का उपयोग समय की बर्बादी है और यह पढ़ाई में ध्यान भटकाने का काम करता है.

सुलगना ने बताया की उनकी दादी ने उनको काफी कुछ सिखाया. वो बताती है की वो खाली समय में दादी के साथ बैठती और उनसे परीक्षा में अधिक अंक कैसे प्राप्त करें के बारे में पूछती. दादी ने सुलगना को मार्गदर्शन दिया था. उन्होंने बताया था की किसी भी प्रशन का उत्तर पॉइंट्स में देना चाहिए. उत्तर के बीच-बीच में चित्र जरुर बनाना चाहिए. इससे अच्छे नंबर आते है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...