दोस्तों कोई भी इंसान अगर कुछ करने की ठान ले और उस काम को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करे तो निश्चित ही उस इंसान को उस काम में सफलता मिलती है. ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है. नौएडा में किराए के माकन लेकर रहने वाले सन्नी की.
नोएडा के सेक्टर 12 में एक छोटे से किराए के कमरे में रहने वाले सन्नी ने दिन में स्कूल की पढ़ाई की और शाम को समोसे का ठेला लगाकर अपने परिवार की सहायता की रात में जब बाकी लोग सोते थे सन्नी अपने पड़ोसी के वाई-फाई का उपयोग करके NEET की परीक्षा की तैयारी में व्यस्त रहता था
सन्नी का सपना पहले इंजीनियर बनने का था. लेकिन 10वीं कक्षा में बायोलॉजी को चुने जाने के बाद उसकी दिशा बदल गई. 12वीं कक्षा में उसने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. और NEET परीक्षा की तैयारी शुरू की. बता दे कि उसके पास कोचिंग क्लासेस के लिए पैसे नहीं थे.
इसलिए उसने पुराने नोट्स और फिजिक्सवाला की ऑनलाइन क्लासेस का सहारा लिया. आपको बता दे कि सन्नी ने प्रतिदिन 4-5 घंटे पढ़ाई की और अपनी कठिनाईयों के बावजूद 720 में से 664 अंक हासिल कर NEET की परीक्षा में सफलता हासिल की.