दिल्ली रेलवे के तरफ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है. इसके वजह से दिल्ली से खुलने वाली कई ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से हरिद्वार और देहरादून की ट्रेनें निरस्त किया गया है. और भी ट्रेन शामिल है आइये चलिए देखते है.
मुरादाबाद मंडल में स्थित रुड़की-देवबंद रेलखंड पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य तेजी से चल रहा है. इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अगले कुछ दिनों तक इस रूट (दिल्ली से मुरादाबाद से गुजरे वाली ट्रेन ) पर ट्रेनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही है. कुछ ट्रेन की सूचि निचे दी गई है.
इसमें सबसे पहला नंबर वन्दे भारत ट्रेन की है. आनंद विहार से देहरादून जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन जिसकी संख्या : 22457/22458 है ये ट्रेन कैंसिल हो चुकी है. इसमें दूसरा नंबर है पुराणी दिल्ली से उत्तराखंड के हरिद्वार जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 14303/14304 है ये भी रद्द हो गई है.
एक और जो पुरानी दिल्ली से हरिद्वार जाती है एक्सप्रेस ट्रेन 14305/14306 भी रद्द है. इस ट्रेन से सफ़र वाले यात्री एक बार घर से निकलने से पहले ट्रेन की जानकारी जुरूर पता कर लें.
कुछ ट्रेन और कैंसिल हुई है … इसकी जानकारी निचे दी गई है:
कैंसिल की तारीख | ट्रेन संख्या | ट्रेन का नाम |
---|---|---|
30 जून से 2 जुलाई तक | 19031 | अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस |
1 जुलाई से 3 जुलाई तक | 19032 | योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्सप्रेस |
1 जुलाई | 14673 | जय नगर-अमृतसर |
1 जुलाई | 14649 | जय नगर-अमृतसर |