दिल्ली नॉएडा गुरुग्राम और गाजियाबाद में तो अजीब हालात बने हुए है. एक तरह घर से बाहर जोरदार काले मेघ की बारिश हो रही है वहीँ दूसरी तरफ घर के अन्दर लोगो के सर से पसीना भी चल रहा है. लेकिन मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट जारी कर कहाँ है की उमस भरे मौसम से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. अगले 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर में ठंडी हवा के साथ तगड़ी बारिश आने वाली है.
मौसम विभाग का मानना है की अभी तक सावन के महीने का असली खेला शुरू नहीं हुआ है. लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली में दिन रात बारिश होगी. अगर इसी तरह छिटपुट बारिश होती रही तो ह्यूमिडिटी के कारण लोगो की मुश्किलें और बढ़ सकती है. दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान निचे आ गया है लेकिन आद्रता की मात्रा बढ़ने से गर्मी महसूस हो रही है.
बीते दिन दिल्ली में ह्यूमिडिटी का स्तर 97 प्रतिशत तक पहुँच गया था. लोगो के सर से पसीने रुक ही नहीं रहे थे. दिल्ली एनसीआर में आसमान में काले मेघ का आनाऔर जाना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. शाम के 5 बजे से पहले कई इलाकों में बारिश होने के आसार है.
सावन का असली खेला
सावन का महीना आते ही बारिश की गतिविधियां तेज हो रही हैं. जब से सावन का आगमन हुआ है तब से दिल्ली एनसीआर में डेली बारिश हो रही है. ठंडी हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
City | Maximum Temperature (°C) | Humidity (%) |
---|---|---|
Delhi | 38 | 80 |
Noida | 37 | 82 |
Gurugram | 36 | 75 |
Ghaziabad | 37 | 78 |
Faridabad | 36 | 76 |