DND Flyover to Delhi Mumbai Expressway Connectivity Soon : यह खबर उन लोगो के काफी जानकारी पूर्ण है जो दिल्ली के DND फ्लाईओवर से नॉएडा, गाजियाबाद , मथुरा रोड, बल्लभगढ़ , पलवल बाईपास, आगरा , फरीदाबाद इत्यादि में आना जाना लगा ही रहता है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के युमना पर बने DND फ्लाईओवर से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी अब जल्दी ही पूरा होने वाला है. यह 59 किलोमीटर का हिस्सा जो दोनों को जोडती है वो अब जल्दी ही जनता के लिए खोल दिया जायेगा.
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के इस हिस्से के खुल जाने से मथुरा रोड पर ट्रैफिक का लोड कम हो जायेगा. आपको बता दें की बीते वर्ष मार्च के महीने में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का बल्लबगढ़ से सोहना वाला 26 किलोमीटर वाला हिस्सा खोल दिया गया था. अब DND फ्लाईओवर वाली हिस्से की बारी है.
वर्तमान में फरीदाबाद , पलवल और आगरा तक जाने वालों के लिए मथुरा रोड ही एक मात्र सहारा है. इस रोड पर काफी जाम लगा रहता है. काफी समय की बर्बादी भी होती है. लेकिन DND और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे कनेक्ट होने से कई समस्या का एक बार में निदान हो जायेगा.
पहला फयेगा ये होगा की मथुरा रोड पर जाम नहीं लगेगा और इस रोड पर वाहन फर्राटा भरती हुई आगे बढ़ेगी. दूसरा फायेदा ये होगा की दिल्ली से पलवल के तरफ जाने में मात्र 20 से 25 मिनट का समय लगेगा. तीसरा लोगो के वाहनों का इंधन और समय दोनों का बचाव हो सकेगा.
मिली जानकारी के अनुसार DND और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को इसी साल के दिसम्बर तक चालू कर दिया जायेगा. इसको कम्पलीट करने में सात हजार करोड़ रूपये का खर्च जाया है. इसका काम काफी तेज गति से चल रहा है.