दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी: द्वारका एक्सप्रेसवे की तारीख घोषित, दिसंबर तक बनकर तैयार होगा

दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक समस्या से परेशान लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. सालो से बन रही बहुप्रतीक्षित द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण अगले दो से 3 महीने में बनकर तैयार होने की सम्भावना है. खबर है की यह शानदार एक्सप्रेसवे अब इसी वर्ष के दिसम्बर तक बनकर तैयार होने वाला है. जैसे ही यह द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होगा उसके बाद दिल्ली – गुरुग्राम पर ट्रैफिक का दवाब कम हो जायेगा. ऐसा माना जा रहा है की लगभग 30 प्रतिशत तक दवाब कम होने का अनुमान है.

अगर हम द्वारका एक्सप्रेसवे की बात करे तो द्वारका एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 27.6 किलोमीटर है. यह पूरा एक्सप्रेसवे आठ लेन वाला होगा. इसे बनाने में करीब 7,500 करोड़ रुपये की लागत आई है. अगर इसके रूट की बात करे तो इस एक्सप्रेसवे का निर्माण महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक हो रहा है.

इस प्रोजेक्ट का सबसे खास पहलू इसका एलिवेटेड हिस्सा है. आपको बता दें की इस एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड वाला हिस्सा सिंगल पिलर पर बनाया गया है. अमूमन एक्सप्रेसवे का एलिवेटेड वाला हिस्सा डबल पिलर पर होता है. यह आधुनिक डिजाइन जगह की बचत करता है. इस शानदार एक्सप्रेसवे दिल्ली वाले हिस्से में सुरंग का निर्माण जारी है. यह सुरंग अगले दो महीनों में चालू होने की उम्मीद है. आपको बता दें की इस एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम वाले हिस्से का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. कई महीने से यह कार्यरत है. दिल्ली वाले हिस्से में टनल और एलिवेटेड स्ट्रक्चर के अंतिम चरण का काम चल रहा है.