दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी: जनकपुरी से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच मेट्रो परिचालन जल्द शुरू

दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो का जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के बीच का कॉरिडोर जल्दी ही परिचालन के लिए तैयार हो रहा है. यह कॉरिडोर पिछले डेढ़ महीने से बनकर तैयार है. अब इसे जल्द ही चालू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. DMRC से जानकारी मिल रही है की यह कॉरिडोर अब जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा जल्द शुरू होने वाली है. यह कॉरिडोर मैजेंटा लाइन (लाइन 8) का हिस्सा है जो जनकपुरी वेस्ट से आर.के. आश्रम तक फैला हुआ है. शुरुआत में सिर्फ एक स्टेशन चालू होगा जो जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का है.

करीब डेढ़ महीने पहले ही इस कॉरिडोर को फाइनल मंजूरी दे दी गई है. लेकिन कुछ कारणों से अभी तक चालू नहीं हो पाया है. साथ ही इसका ट्रायल भी सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. ऐसा माना जा रहा है की इस कॉरिडोर पर जल्दी ही मेट्रो की परिचालन शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें की मैजंटा लाइन का यह कॉरिडोर कुल 28.92 किलोमीटर लंबा है. जिसमें से 21.18 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 7.74 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड है. इस पूरे रूट पर कुल 22 स्टेशन होंगे. लेकिन वर्तमान में सिर्फ जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक का हिस्सा ही खुलने जा रहा है.

अगर हम इस मजेंटा लाइन जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम कॉरिडोर के बीच स्टॉपेज की बात करे तो सभी स्टेशन के नाम निचे दिए गए है:
कृष्णा पार्क एक्सटेंशन
केशोपुर
पश्चिम विहार
पीरागढ़ी
मंगल पुरी
वेस्ट एन्क्लेव
पुष्पांजलि
दीपाली चौक
पीतमपुरा
प्रशांत विहार
नॉर्थ पीतमपुरा
हैदरपुर बदली मोड़
भलस्वा
मजलिस पार्क
आज़ादपुर
अशोक विहार
डेरावल नगर
घंटा घर
पुलबंगश
सदर बाज़ार
नबी करीम
रामकृष्ण आश्रम मार्ग