दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पहला फेज का काम अब ख़त्म हो गया है. यह शानदार 6 लेन का एक्सप्रेसवे अगले महीने शुरू होगा और सभी लोगो के लिए खोल दिया जायेगा. दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार दिल्ली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगो का बहुत दिनों से है. इस एक्सप्रेसवे के चालू होने से दिल्ली से देहरादून मात्र ढाई घंटे में पंहुचा जा सकेगा. वर्तमान में इस सफ़र को करने में 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता है.
यह शानदार एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर शास्त्री पार्क फिर खजूरी खास और मंडोला होते हुए बागपत, खेकड़ा जाएगी. फिर वहां से ईपीई (इस्टर्न पेरीफेरल ) इंटरचेंज होगा. फिर वहां से शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक जाएगा. इस पुरे एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल लागत लगभग 12 हजार करोड़ रुपये आयेगा.
NHAI से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थति यह है की इस एक्सप्रेसवे का अक्षरधाम दिल्ली से खेकड़ा तक 31 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. यह 6-लेन एक्सप्रेसवे लोनी, गाजियाबाद, बागपत और मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले लोगो केलिए जाम मुक्त आवागमन का काम करेगा. इस नए मार्ग के शुरू होने से दिल्ली से देहरादून, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और लोनी के निवासियों को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी.
इस दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दो फेज में बनाया जा रहा है. पहला फेज का काम ख़त्म होने को है. जुलाई माह में एक सप्ताह के ट्रायल के बाद यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से खेकड़ा बाघपत के लिए खोल दिया जायेगा. इसके चालू होने से लगभग 1.5 से 2 लाख वाहन दुसरे रूट से इस रूट पर शिफ्ट हो जायेंगे. दुसरे फेज के बारे में हमारे पास अभी कोई अपडेट नहीं है.