दिल्ली का मौसम बिगड़ने वाला है. पिछले 45 दिनों से दिल्ली, नॉएडा , गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद तप रही है. इस चुभन वाली गर्मी ने लोगो का हालत ख़राब कर रखा है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 45 डिग्री जाने वाला है. ये सिर्फ 45 डिग्री नहीं है बल्कि 55 डिग्री वाली गर्मी है. पुरे दिल्ली में लू के अलर्ट जारी कर दिए गये है. आगे आने वाले एक सप्ताह के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट है. अब तो लोगो को सलाह दिया जा रहा है की वो दिन के समय में घर से नकलने से बचे.
इसी बीच मौसम विभाग ने मानसून की खुशखबरी भी दे डाली है. ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मानसून की बारिश 28 जून के बाद शुरू हो जाएगी. 28 जून के बाद दिल्ली में दिन-रात बारिश होगी. आसमान के सबसे निचे निचे काले बादल का आना जाना शुरू होगा. 28 जून के रात में काले मेघ का गर्जन शुरू होगा. फिर झमाझम मुसलाधार बारिश शुरू होगी.
बता दें की दिल्ली में मानसून उत्तर प्रदेश के रास्ते पहुचता है. लेकिन अभी मानसून का नार्थ ईस्ट में ही अटका हुआ है. वहां से पहले बिहार में मानसून प्रवेश करेगा. फिर देवरिया और बलिया के रास्ते उत्तर प्रदेश में 17 जून के आसपास प्रवेश करेगा. इसके बाद लगभग 10 दिनों बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ होते मानसून गाजियाबाद और नॉएडा के रास्ते दिल्ली में 28 से 30 जून के आसपास आगमन हो जायेगा.
उधर मुंबई में मानसून का आगमन हो चूका है. बीते दिन मुंबई में मानसून की जमकर बारिश हुई. लेकिन यहाँ वर्तमान में दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में गर्मी ने कोहराम मचा रखा है. सभी शहरों में हीट वेव के येलो अलर्ट जारी कर दिए गए है. आगे वाले 5 दिनों तक दिल्ली एनसीआर का अधिकतम औसतन तापमान 44 डिग्री के आसपास रहेगा. ऊपर से गर्म हवा भी चलेगी.