दिल्लीवालों रहो सावधान ! अब होगा ऑटोमेटिक चालान, तीसरी आंख से रखी जाएगी नजर

दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर अब नियम का पालन करना ही होगा. ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर अब डायरेक्ट आपके मोबाइल नम्बर पर SMS आ जायेगा. वो कोई नार्मल मेसेज नहीं होगा बल्कि चालान का मेसेज होगा. जी हाँ दोस्तों यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के लिए सावधान होने का समय आ गया है. दिल्ली ट्रैफिक ने शहर भर में अत्याधुनिक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कैमरों का जाल बिछाया है. यह आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड कैमरा हर छोटी-बड़ी गलती को पकड़ने में सक्षम होंगे. यह AI बेस्ड कैमरा कोई आम कैमरा नहीं है बल्कि इन कैमरों से तुरंत चालान जनरेट होकर सीधे वाहन स्वामी के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा.

दिल्ली में ट्रैफिक की जाम की समस्या काफी जटिल है. आलम तो यह है की यहाँ के लोग घर से निकलते ही ट्रैफिक जाम में फंश जाते है. ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ा कारण है अनियमित वाहनों का संचालन. लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं नहीं होगा क्योकि दिल्ली में यातायात नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए 500 से अधिक सिग्नलों पर एआई-आधारित कैमरे लगाए गए हैं. इनमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे भी शामिल हैं. यह आधुनिक कैमरे हर गाड़ी की नंबर प्लेट को पहचानने में सक्षम है. फिर उन नुम्बरों को डेटाबेस में मौजूद जानकारी से उसे मिला कर सन्देश भेजने में शामिल है. इससे एक्सपायर गाड़ियों की पहचान भी आसानी से हो सकेगी.

इन कैमरों की मदद से गलत लेन में गाड़ी चलाने वालों, हेलमेट न पहनने वालों, बिना सीट बेल्ट ड्राइव करने वालों और दोपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वालों पर खास नजर रखी जाएगी. आपको बता दें की दिल्ली में पहले से 350 एएनपीआर कैमरे सक्रिय हैं. पहले से इन्सटाल्ड कैमरे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने में बहुत मदद की है. यह सभी नए कैमरे हाई-रिजॉल्यूशन तकनीक से लैस हैं . वाहन कितनी भी स्पीड से और दूर तक के दृश्य भी साफ नजर आते हैं.