दिल्ली में इस समय मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि बारिश भी हो रही है. और गर्मी भी लग रही है. करे तो करे क्या: दिल्ली एनसीआर में पिछले 5 – 6 दिनों से कई बार हल्की हल्की बारिश हुई है. इस हो रही बारिश से धुप के तपिश तो ख़त्म हो गई है लेकिन उमस लोगो का पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब हीट स्ट्रोक तो नहीं लेकिन पसीने वाली गर्मी जरुर है.
पिछले कुछ दिनों से राजधानी में तापमान भले ही ज्यादा न हो लेकिन हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमस का असर साफ नजर आ रहा है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार कल अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहने वाला है और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने वाला है. इससे यह पता चलता है की गर्मी पहले की मुकाबले काफी कम होगी.
IMD से मिली रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, नॉएडा , गुरुग्राम और गाजियाबाद में अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश होने की असार है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री से भी निचे आ सकता है. इसके अलावा वर्तमान में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है.
जहाँ तक मानसून का सवाल है तो दिल्ली एनसीआर में मानसून का आगमन जुलाई के पहले सप्ताह में होगी. अभी जो बारिश हो रही वो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही है. ये प्री मानसून का टाइम है. इस समय प्रत्येक वर्ष आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होती है.
इस हफ्ते मौसम विभाग ने अच्छी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में आने वाले दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. जुलाई माह के पहले सप्ताह तक का वक्त दिया गया है. अभी तो लोगो को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है. यह गर्मी अभी आगे भी जारी रहेगी. बारिश होने से न केवल तापमान में गिरावट आएगी.