दिल्ली में अब यात्रियों को बसों में खड़े होकर सफर करने की परेशानी से छुटकारा मिलने वाला है. शानदार ‘प्रीमियम बस स्कीम’ की शुरुआत की जा रही है. इसके लिए दो कंपनी को लाइसेंस भी जारी कर दी गई है. यह एक ऐसी बस सर्विस होगी जिसके तहत अब यात्री कैब की तरह बस की सीटों की प्री-बुकिंग की सुविधा मिलेगी. एक मोबाइल एप लांच किया जायेगा जिसमे मध्य से यात्री अपनी यात्रा के लिए कन्फर्म सीट बुक कर सकेंगे. आइये जानते है इस प्रीमियम बस सर्विस की सभी विशेषताओं को.
पूर्वनिर्धारित मार्ग
वातानुकूलित बसें
सीट प्री-बुकिंग
लाइव लोकेशन
रूट ट्रैकिंग
आगमन का अपेक्षित समय की जानकारी
कैशलेस भुगतान
रिक्लाइनिंग सीटें
वाईफाई
जीपीएस
सीसीटीवी
इलेक्ट्रिक बसें
यात्री क्षमता-9
खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं.
‘प्रीमियम बस स्कीम’ के तहत कैशलेस सुविधा उपलब्ध होगी. यात्री एक सप्ताह पहले तक अपनी सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे. इस योजना में यात्रियों को उबर और एवेग जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा संचालित वातानुकूलित बसों में सफर का मौका मिलेगा. नई बसों में 9 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी साथ ही किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. एक सप्ताह पहले ही इस बस में सीट की बुकिंग की जा सकेगी. इस बस का इंतजार नहीं करना होगा क्योकि बस की लाइव लोकेशन की जानकारी भी यात्री को मिलती रहेगी.