दिल्ली में अब बस इंतजार की झंझट खत्म . DTC बस ने लॉन्च की लाइव लोकेशन की शानदार सुविधा
दिल्ली में बस का इंतजार करना किसी को नहीं पसंद. जी ऐसा ही है. हमेशा लोग चाहते है की वे बस स्टैंड पर जाए और बस उन्हें बिना इंतजार किये बस मिल जाये. लेकिन वर्तमान में उन्हें ऐसी कोई फैसिलिटी नहीं मिली है जिससे इस समस्या का समाधान हो पाए. इसी को ध्यान में रखते हुए DTC (दिल्ली परिवहन विभाग) ने अब DTC की इलेक्ट्रिक बस की लाइव लोकेशन की जानकारी लोगो के मोबाइल में उपलब्ध करवाने के लिए शानदार कदम उठाया है. इस कदम से दिल्ली में अब बस के इंतजार की परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा. दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने अपनी बसों के लिए एक नई और अत्याधुनिक सेवा शुरू की है जिसके तहत यात्रियों को बस की लाइव लोकेशन की सुविधा मिलेगी. यह नई तकनीक यात्रियों को रियल-टाइम में बस की जानकारी उपलब्ध कराएगी. अब बस के यात्रियों को उन्हें अपने स्टॉप पर बस के आने का सही समय पता चल सकेगा.
DTC बस लाइव लोकेशन की सुविधा: कैसे करेगा काम?
दिल्ली में शुरू होने वाली यह नई सेवा DTC बसों के लिए GPS आधारित ट्रैकिंग प्रणाली पर आधारित है. यह सभी बसों की सटीक लोकेशन को ट्रैक करेगी. इसको जाने के लिए आपको एक मोबाइल एप इनस्टॉल करना होगा. वह मोबाइल एप DTC द्वारा लांच की जाएगी. जिसके मदद से अब यात्री अपने नजदीकी स्टॉप पर बस का कितना समय बचेगा और वह किस स्थान पर है यह जानकारी लाइव देख सकेंगे. इससे यात्रियों को बस के लिए लंबे समय तक इंतजार करने की झंझट खत्म हो जाएगी.
“वन दिल्ली” ऐप से होगा इंटीग्रेशन
दिल्ली सरकार की “One Delhi” App चल रही है. यह एप पहले से ही यात्रियों को दिल्ली की मेट्रो और बसों से जुड़ी विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है. ऐसा माना जा रहा है की इस One Delhi App को भविष्य में इस लाइव लोकेशन प्रणाली के साथ भी जोड़ी जाएगी. यह ऐप यात्रियों को दिल्ली की सभी परिवहन सेवाओं के बारे में रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध कराने में मदद करेगी. इस इंटीग्रेशन के बाद यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर बसों और मेट्रो की सभी जानकारी मिल सकेगी. अंत में बताते चले की इस सेवा की शुरुआत 1 अक्टूबर 2024 से की जा रही है.