दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर जिसे भारत का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के नाम से भी जाना जाने लगा है. यह बुलेट ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी. बता दें की कुल 5 बुलेट ट्रेन रूट पर अभी देश में कवायद चल रही है. जिसमे से दिल्ली अहमदाबाद सबसे प्रमुख है. सबसे पहला बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई जाएगी.
लेटेस्ट अपडेट में इस बुलेट ट्रेन परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार इस हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का आरंभिक स्टेशन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से होगा. इसके बाद यह गुरुग्राम के चौमा में प्रवेश करेगा. यहाँ से यह दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन को पार करते हुए केएमपी एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा. इसके बाद यह रेवाड़ी-जयपुर रेलवे लाइन के साथ नारणौल और चोमू के रास्ते होते हुए आगे बढ़ेगा.
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की एवरेज स्पीड 250 किमी/घंटा की होगी. इस परियोजना की कुल लंबाई 886 किमी होगी. अभी जितनी भी ट्रेन चलती है चाहे वो राजधानी हो या सुपर फ़ास्ट ट्रेन सभी ट्रेन को वर्तमान में दिल्ली से अहमदाबाद की यात्रा में 12 घंटे का समय लगता है. इस बुलेट ट्रेन से मात्र 3.5 घंटे में आप दिल्ली से गुजरात के अहमदाबाद पहुच सकेंगे.
इस बुलेट ट्रेन के अलावा देश में कुल चार और बुलेट रेन रूट पर काम चल रहा है. जिसमे मुंबई अहमदाबाद सबसे प्रमुख है. इसके अलावा दिल्ली लखनऊ वाराणसी बुलेट ट्रेन , वाराणसी पटना हावड़ा और चेन्नई बेंगलुरु बुलेट रेन परियोजना शामिल है.
दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर सबसे पहले दिल्ली से निकलकर बिजवासन होते हुए मानेसर, गुरुग्राम , रेवारी, जयपुर अजमेर, उदयपुर , हिम्मतनगर, फिर साबरमती होते हुए अहमदाबाद पहुचेगी.